सितंबर 1993 में ओसलो एकॉर्डज़ पर हस्ताक्षर किए जाने के समय से वार्ता किए गए एक शान्ति समझौते के विरोधी आतंकवादी ग्रुपों और व्यक्तियों ने गाज़ा, वेस्ट बैंक और इजरायल पर हमले किए हैं। इन हमलों का अभिप्राय शान्ति समझौतो को भंग करना और इसमें लगे हुए नेताओं की अभिवृतियों में बदलाव करना था।
रिवॉर्ड्ज़ फॉर जस्टिस (न्याय के लिए पुरस्कार) प्रोग्राम ऐसी जानकारी के लिए $5 मिलियन तक का पुरस्कार पेश कर रहा है जिससे इन हमलों के लिए ज़िम्मेदार लोगों को कैद करके उन पर कानूनी कार्यवाही की जा सके।