1980 के दशक में गठित एक आतंकवादी संगठन सऊदी हिजबल्लाह, जो सऊदी अरब में अमेरिकी लोगों और अमेरिकी संपत्ति के विरुद्ध प्रचार-प्रसार करता है, वर्ष 1996 में सऊदी अरब के धारान के निकट खोबर टावर पर हुए बम-विस्फोट के लिए जिम्मेदार था। इस हमले में 19 अमेरिकी सेवा सदस्य और एक सऊदी नागरिक मारे गए तथा विभिन्न देशों के सैकड़ों लोग घायल हुए थे।