रिवार्ड्स ऑफ जस्टिस सऊदी अरब के धारान के निकट खोबर टावर पर 1996 में हुई बमबारी से संबंधित सूचना देने पर $5 मिलियन तक के इनाम की पेशकश कर रहा है। 25 जून 1996 को सऊदी हिजबल्लाह के सदस्यों ने प्लास्टिक विस्फोटक भरा एक टैंकर ट्रक खोबर टावर के पार्किंग लॉट में लगाकर उसे उड़ा दिया था। इस टावर को अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के आवास के रूप में उपयोग में लाया जाता था। इस विस्फोट में नजदीकी इमारत ध्वस्त हो गई और 19 अमेरिकी सेवा सदस्यों तथा एक सऊदी नागरिक की मृत्यु हो गई एवं विभिन्न देशों के सैकड़ों लोग घायल हुए।
21 जून 2001 को यूएस फेडरल जूरी ने हमले से जुड़े 14 लोगों को दोषी पाया। उन दोषियों में अहमद इब्राहिम अल-मुगासिल, अब्देलकरीम हुसैन मोहम्मद अल-याकूब और अली सईद बिन अली एल-हूरी शामिल थे, जिनमें से प्रत्येक की सूचना देने पर रिवार्ड्स ऑफ जस्टिस ने $5 मिलियन तक के इनाम की पेशकश की है। [अलग-अलग लोगों से संबंधित इनाम के लिए हाइपरलिंक]